मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raksha Banadhan 2023: भिंड में आज मनेगा रक्षाबंधन, भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह के हाथ पर 50 हजार बहनें बांधेंगी राखी

भिंड से भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह हर साल की तरह ही इस वर्ष भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे हैं, आज यानि मंगलवार को आयोजित होने वाले इस समरोह में करीब 50 हजार महिलाएं विधायक को राखी बांधने पहुंचेंगी.

bhind bjp mla sanjeev kumar kushwaha
भिंड से भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 9:17 AM IST

भिंड। भिंड ने बीते दिनों रक्षाबंधन के दिन 31 अगस्त को दुनिया की सबसे बड़ी रखी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था और अब मंगलवार को भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार महिलाओं के शामिल होने का अंदाजा है.

विधायक बनने से पहले कर दी थी शुरुआत:चुनाव आते ही नेता जानता को लुभाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम करते हैं. भिंड में भी एक के बाद एक कई कार्यक्रम, कथाएं और आयोजन हो रहे हैं, लेकिन विधायक संजीव सिंह द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम किसी रिकॉर्ड या प्रचार के लिए नहीं किया जा रहा है, बल्कि क्षेत्र की महिलाओं को सम्मान देने के लिए यह कार्यक्रम 2018 से आयोजित किया जा रहा है, जब संजीव सिंह विधायक नहीं थे. इस वर्ष यह छठवीं बार होगा, जब विधायक को भारी संख्या में राखी बांधी जाएगी. इसके लिए तैयारियों भी जारी हैं और इनकी मॉनिटरिंग खुद विधायक मौके पर पहुंचकर कर रहे हैं.

रक्षाबंधन कार्यक्रम की तैयारियों की मॉनिटरिंग करते भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह

Read More:

जनआशीर्वाद यात्रा के चलते टला था कार्यक्रम:रक्षाबंधन 2023 के कुछ दिनों बाद इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल भिंड शहर के एमजेएस ग्राउंड में किया जाता है, जहां हजारों की संख्या में पूरे विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं उन्हें रखी बांधने इकट्ठा होती हैं. विधायक संजीव सिंह कुशवाह का कहना है कि "अब तक रक्षाबंधन के कुछ दिन बाद ही यह आयोजन होता आया था, इस साल 9 सितंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा और बारिश के चलते इसे टाला गया था. अब 12 सितंबर यानी मंगलवार को इसका आयोजन किया जा रहा है." विधायक संजीव सिंह ने इस कार्यक्रम में इस बार 50 हजार बहनों के शामिल होने की उम्मीद जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details