भिंड।कमलनाथ सरकार के फ्री हैंड करने के बाद में एंटी माफिया सेल की टीम अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को टीम ने पूरे शहर का मुआयना किया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर 3 दिन में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है. इसके बाद भी अगर खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.
अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी रेलवे स्टेशन इलाके और प्रस्तावित हॉकर्स जोन का मुआयना
शहर में एंटी माफिया सेल के नोडल अधिकारी, एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ के साथ राजस्व विभाग की टीम ने पुराना रेलवे स्टेशन इलाका और प्रस्तावित हॉकर्स जोन का मुआयना किया. इसके साथ ही इन इलाकों में नपाई भी की गई. जिसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा दिया गया है.
करीब आधा किलोमीटर तक है अतिक्रमण
पुराना रेलवे स्टेशन में करीब आधा किलोमीटर इलाके में भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें खोल रखी हैं. यहां तक कि इलाके में बनी सड़क पर भी अतिक्रमण कर रखा है. इस दौरान कई ऐसे भू-माफियाओं का मुआयना भी किया गया. जिन्होंने बिना पट्टे के ही सरकारी जमीन पर अपने मकान बना रखे थे.
एसडीएम नगरपालिका को दिया निर्देश
एसडीएम ने नगरपालिका को निर्देशित किया है कि बिना पट्टे के सभी अवैध घरों को खाली कराए. इसके साथ ही जिन लोगों ने अपने पट्टे की जमीन से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा है उन्हें भी 3 दिन के अंदर हटाए.
जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित हॉकर्स जोन के लिए एंटी माफिया सेल ने 22 कब्जों को चिन्हित किया है. वहीं पुराना रेलवे स्टेशन पर भी करीब 30 दुकानों पर नोटिस के बाद कार्रवाई हो सकती है.