भिंड। सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के रेत के अवैध परिवहन रोकने में सरकार को नाकाम बताने के बाद ही चेकिंग प्वाइंट से पुलिस बल हटा लिया गया. त्योहारों का हवाला देते हुए चेकिंग प्वाइंट से पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया था. हालांकि पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने पुलिस हेड क्वार्टर से जिले के लिए 2 अतिरिक्त टुकड़ियों की मांग की थी. जिससे चेकिंग प्वाइंट पर कार्रवाई जारी रह सके और रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाई जा सके.
रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिया था और चंबल आईजी डीपी गुप्ता की संलिप्तता बताई थी. जिसके बाद चंबल आईजी ने पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस को पत्र लिखकर जिले में 6 चेकिंग प्वाइंट बनाने का आदेश जारी किया था. साथ ही आईजी ने लहार क्षेत्र में तीन नए चेकिंग प्वाइंट और बना दिये थे. जिसके बाद जिले भर में 9 चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस द्वारा अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन सहकारिता मंत्री के निर्देश के एक दिन ही बाद ही चेकिंग प्वाइंट हटा लिए गए.