मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल IG को अधिकारियों ने दिखाया ठेंगा, चेकिंग प्वाइंट से हटाए पुलिसकर्मी - mp news

रेत के अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए लगाये गये चेकिंग प्वाइंट से कार्रवाई के एक दिन बाद ही पुलिस बल को हटा लिया गया.

चेकिंग प्वाइंट से हटाए पुलिसकर्मी

By

Published : Aug 31, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 9:24 PM IST

भिंड। सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के रेत के अवैध परिवहन रोकने में सरकार को नाकाम बताने के बाद ही चेकिंग प्वाइंट से पुलिस बल हटा लिया गया. त्योहारों का हवाला देते हुए चेकिंग प्वाइंट से पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया था. हालांकि पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने पुलिस हेड क्वार्टर से जिले के लिए 2 अतिरिक्त टुकड़ियों की मांग की थी. जिससे चेकिंग प्वाइंट पर कार्रवाई जारी रह सके और रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाई जा सके.

चेकिंग प्वाइंट से हटाए पुलिसकर्मी

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिया था और चंबल आईजी डीपी गुप्ता की संलिप्तता बताई थी. जिसके बाद चंबल आईजी ने पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस को पत्र लिखकर जिले में 6 चेकिंग प्वाइंट बनाने का आदेश जारी किया था. साथ ही आईजी ने लहार क्षेत्र में तीन नए चेकिंग प्वाइंट और बना दिये थे. जिसके बाद जिले भर में 9 चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस द्वारा अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन सहकारिता मंत्री के निर्देश के एक दिन ही बाद ही चेकिंग प्वाइंट हटा लिए गए.

भिंड एसपी ने बताया कि अगले कुछ दिन त्योहारों को लेकर व्यवस्था में बनाने की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों से 2 अतिरिक्त बल की टुकड़ियां मांगी हैं. जिससे रेत की चेकिंग और कार्रवाई जारी रह सके, हालांकि तब तक जिले का पुलिस स्टाफ ही यह काम संभालेगा.

वहीं पुलिस की सतर्कता देख कलेक्टर ने भी ग्वालियर हाईकोर्ट का हवाला देकर पांच विधानसभा के चेकिंग प्वाइंट की जिम्मेदारी एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, और टीआई को सौंपी है. साथ ही जिला परिवहन अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि यह अधिकारी रेत के ओवरलोड वाहन चेक करेंगे और रॉयल्टी नहीं पाए जाने पर आगे की कार्रवाई खनिज अधिकारी करेंगे.

Last Updated : Aug 31, 2019, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details