मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, 6 बाइक जब्त - theft thief

चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए भिंड जिले के मेहगांव पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसमें चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पांच बाइक और एक स्कूटर जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे पूछताछ में जुटी हुई है.

arrested three bike thieves
चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 5:09 PM IST

भिंड। मेहगांव पुलिस ने लगातार मिल रही बाइक चोरी की वारदात की शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चोरी की पांच बाइक और एक स्कूटर भी बरामद हुआ है. फिलहाल बाइक चोर गिरोह का सरगना अभी पुलिस की पहुंच से फरार है.

चोर गिरफ्तार

जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनको लेकर भिंड एसपी ने सभी डिवीजन के एसडीओपी को चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए मेहगांव एसडीओपी ने मेहगांव थाना प्रभारी को इंचार्ज बनाते हुए एक टीम गठित किया. इस टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी पर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की है.

जब कड़ाई से तीनों चोरों से पूछताछ की गई तो उनसे मिली जानकारी पर पांच बाइक और एक स्कूटर बरामद किया गया है. वहीं पूछताछ में गिरोह के सरगना दिग्गी जादौन की भी जानकारी सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने दिग्गी जादौन की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अभी इन चोरों से पूछताछ कर रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है. पुलिस के मुताबिक तीनों ही चोर एंडोरी थाना इलाके के हैं, चोरों से जब्त की गई बाइक में तीन बाइक भिंड जिले की है, वहीं दो बाइक दतिया और ग्वालियर की बताई जा रही है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details