भिंड: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गोहद चौराहा थाने की कमान संभाल रहे प्रशिक्षु डीएसपी विजय कुमार यादव द्वारा लॉकडाउन का पूर्ण तरह से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके अनुसार डीएसपी विजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहपुर गांव में कच्ची शराब बनाई जा रही है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार - sharab
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की भट्टी सहित शराब भी जब्त की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
सूचना की हकीकत जानने के लिए डीएसपी विजय कुमार यादव ने दो भागों मे टीम बनाई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे जहां पर एक घर में कच्ची शराब अवैध रूप से बनाई जा रही थी. आरोपी रामेश्वर जाटव पुत्र भोगी राम जाटव के घर से शराब बनाने में इस्तेमाल करने वाली दो भट्टी और 60 लीटर कच्ची शराब, 240 लीटर केमिकल बरामद किया. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं इसमें मुख्य रूप से डीएसपी विजय यादव के साथ आरक्षक मनीष पचौरी, सत्यदेव कटारे और भीमसेन मीणा सहित पुलिस बल की मुख्य भूमिका रही.