मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, बाल मेले का किया गया आयोजन

भिंड में बाल दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का हुआ आयोजन

By

Published : Nov 14, 2019, 7:27 PM IST

भिंड। शहर में बाल दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिले के कई शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया. साथ ही कई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

बाल दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने अपनी- अपनी प्रस्तुति दी. साथ ही बाल मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने कई तरह के स्टॉल भी लगाए, छात्रों ने सामाजिक मुद्दों पर रंगोली बनाकर जागरुकता का संदेश दिया, जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया.

बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का हुआ आयोजन

भोपाल से आए लोक शिक्षा संचालनालय के अपर संचालक डीएस कुशवाहा के साथ भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी हरीभवन सिंह तोमर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बच्चों के बीच अपना संबोधन दिया, साथ ही बाल मेले में लगे स्टाल पर व्यंजनों का स्वाद लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि 'गर्व की बात है कि बच्चे सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details