भिंड।भिंड जिला एक बार फिर अध्यात्म का केंद्र और संत समागम का साक्षी बनने जा रहा है. हाल ही में जिले में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन हुआ था(saints mahakumbh in Bhind). अब नए साल में भिंड में 7 दिवसीय विशाल संत समागम होने जा रहा है. यह आयोजन 30 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा.
जनवरी में आयोजित होगी हनुमान कथा:बीते महीने जब बागेश्वर धाम महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भिंड के प्राचीन और प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में हनुमान कथा वर्णन का आयोजन हुआ तो लाखों की भीड़ और त्योहारों जैसा माहौल देखने को मिला. वहीं अब एक बार फिर जिले गोहद इलाके में स्थित खनेता धाम में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले विशाल संत समागम होने जा रहा है(Khaneta Dham gathering of saints). इस कार्यक्रम के लिए दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज और खनेता धाम महंत राम भूषण दास महाराज द्वारा भूमि पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
चारों कुम्भ के बाद प्रदेश का पहला स्थान बनेगा खनता धाम:खनेता धाम रघुनाथ मंदिर के महंत रामभूषण दास महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, आगामी दिनों में होने वाले इस विशाल संत समागम कार्यक्रम में भागवत कथा का आयोजन होगा. शतचंडी यज्ञ, 108 कुंडीय राम महायज्ञ और पधारे हुए विद्वानों द्वारा कथाओं का वर्णन किया जाएगा. खनेता धाम महंत राम भूषण दास महाराज ने बताया कि, देश में लगने वाले चारों कुंभ के बाद प्रदेश का पहला एकमात्र स्थान खनेता धाम है, जहां पर देश भर की धर्म विभूतियां एक मंच पर एकत्रित होंगी.