मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind में नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, बोले- कथा, प्रवचन अमृतवाणी की तरह हैं, जो विधर्मियों को हजम नहीं होते - joy that comes in listening to story is nowhere

मध्यप्रदेश के Home Minister Narottam Mishra ने दंदरौआ धाम में चल रही Bageshwar sarkar की हनुमान कथा का श्रवण करने पहुंचे. यहां मंच से उन्होंने संतों और कथा का महत्व बताते हुए इशारे ही इशारे में भाजपा से निष्कासित ओबीसी नेता प्रीतम लोधी का नाम लिए बगैर तंज भी कसे. प्रीतम लोधी ने गुरुवार को ग्वालियर में कथा वाचक Dhirendra Shastri और भाजपा नेताओं को लेकर बागी तेवर दिखाए थे. उसी का जवाब गृह मंत्री ने बगैर किसी का नाम लिए व्यंगात्मक ढंग से दिया. उन्हाेंने कहा कि आयुर्वेद और विज्ञान में घी, शहद और नीम को अमृत बताया गया है, लेकिन इनका सेवन कुछ जीवों की मृत्यु का कारक होता है. ठीक इसी तरह अमृतवाणी यानी कथा, प्रवचन कुछ विधर्मियों को हजम नहीं होते. उनके इस व्यंग पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अपनी हंसी नहीं रोक सके. (Narottam mishra taunted pritam lodhi in bhind)

narottam mishra taunted pritam lodhi in bhind
संत चलकर हमारे यहां आएं तो यह महाभाग्य होता है नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Nov 18, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 7:29 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री गुरुवार को सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में चल रही बागेश्वर सरकार की हनुमान कथा का अनुसरण करने पहुंचे. इस मौके पर सांसद संध्या राय और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य भी कथा श्रवण करने पहुंचे थे. इस दौरान Home Minister Narottam Mishra ने बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और दंदरौआ सरकार महामंडलेश्वर रामदास महाराज के दर्शन किए साथ ही उन्होंने मंच से सभी को संबोधित भी किया. (Narottam mishra taunted pritam lodhi in bhind)

विधर्मियों को हजम नहीं होते कथा और प्रवचन गृह मंत्री

संत चलकर हमारे यहां आएं तो यह महाभाग्य होता हैः प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंच पर विराजमान संतों का आशीर्वाद लिया साथ ही कहा कि मुझे धार्मिक स्थान पर प्रवचन सुनने में बहुत आनंद आता है. जिस मंच पर बागेश्वर सरकार महाराज, दंदरौआ सरकार महाराज और इतने पूजनीय संत एक साथ मौजूद हो तो या अद्भुत है. उन्होंने आगे कहा की संत हमे याद करें ये हमारा भाग्य होता है. हम संतों को याद करें ये सौभाग्य होता है. हम संत के यहां चल कर जाये ये परम भाग्य होता है, और संत चल कर हमारे यहां आ जायें तो यह महाभाग्य होता है, और इतने पर भी नहीं समझे तो दुर्भाग्य होता है. (It is a great fortune when saints walk come to us)

ग्वालियर में लोधी ने दिखाए बागी तेवर, बोले-विधानसभा चुनाव के पहले धीरेंद्र शास्त्री को लांच करना सोची समझी साजिश

'कथा सुनने में जो आनंद आता है वह कहीं नहींः गृहमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कई लोग समझ नहीं पाते है एक फिल्मी गाने को आप कितना सुनेंगे. कुछ समय बाद आप ज्यादा बार नहीं सुन सकते. किसी फिल्मी डायलॉग या नेता के भाषण को दो चार दस बार से ज्यादा नहीं सुन सकते. लेकिन हनुमत कथा हो या भागवत कथा, मेरे परदादा ने सुनी मेरे दादा ने सुनी मेरे पिता ने सुनी, मैं सुन रहा हूँ और मेरा बेटा भी सुन रहा है. सबको हर बार नई सी लगती है, बड़ा आनंद आता है. (joy that comes in listening to story is nowhere)

विधर्मियों को प्रवचन न पसंद आने पर दिया प्रसंगपूर्ण उदाहरणः मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधर्मियों को कथा और प्रवचन हजम न होने की बात कही. उन्होंने प्रवचन को अमृतवाणी अमृत बताया उन्होंने तंज कसा कि आयुर्वेद और विज्ञान में घी, शहद, औषधि और नीम को अमृत बताया गया, लेकिन इनका सेवन कुछ जीवों के लिए मृत्यु कारक होता है. उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह अमृतवाणी यानी प्रवचन कुछ लोगों को हजम नहीं होते हैं. (Contextual example given heretics not like sermon)

Last Updated : Nov 18, 2022, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details