MP Year Ender 2023: साल 2023 अब अंत की ओर है और दुनिया नये साल 2024 के स्वागत के लिए बाहें खोल कर खड़ी है. देश दुनिया को गुजरे इस वर्ष में तमाम उपलब्धियां, अच्छी बुरी घटनाओं के साथ ही सुखद अनुभव भी मिले. मध्य प्रदेश का चंबल इलाका भी इस साल कई बार खबरों में छाया रहा, तो आइए नजर डालते हैं साल 2023 की उन घटनाओं पर जिन्होंने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी...
भिंड में ट्रिपल मर्डर: साल 2023 के पहले महीने के पहले पखवाड़े में एक सनसनीखेज वारदात ने चंबल ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश को दहला दिया था. 15 जनवरी को दिन दहाड़े मेहगांव के पछेड़ा गांव में पूर्व सरपंच और उसके परिवार ने रंजिशन एक ही परिवार के तीन लोगों को घेर कर गोलियों से छलनी कर दिया था. इस घटना ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थी.
मुरैना में दो फाइटर प्लेन क्रैश: साल की सबसे बड़ी और दु:खद घटनाओं में चंबल के मुरैना जिले में दो फाइटर प्लेन क्रैश का हादसा भी शामिल है. इस हादसे में वायुसेना के एक पायलट शहीद हो गये थे. असल में 28 जनवरी की सुबह ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने वाले 2 फाइटर जेट मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में क्रैश हो गए थे. एक प्लेन मुरैना तो दूसरा राजस्थान की सीमा में जाकर गिरा था. इस क्रैश में एक मिराज और दूसरा सुखोई 30 था और इनमें 3 पायलट्स सवार थे हालांकि हादसे में मिराज के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी की मौत हो गई थी.
भारत को मिली चीतों की दूसरी खेप: वैसे तो भारत में चीता प्रोजेक्ट के तहत 2022 में पीएम मोदी के जन्मदिन पर आधिकारिक रूप से चंबल के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में ये प्रोजक्ट शुरू किया गया था जिसका लोकार्पण भी खुद प्रधानमंत्री ने किया था लेकिन फरवरी 2023 में भारत को 12 चीतों की दूसरी खेप की सौगात मिली. ये अफ्रीका से भारत लाए गये चीता थे जिन्हें कूनो लाया गया था.
खान बने यजमान:साल 2023 की अनौखी बातों में शामिल एक क़िस्सा उस मुस्लिम परिवार का भी है जिसने पूरे गांव में भागवत कथा का आयोजन कराया था. चंबल के भिंड जिले में रहने वाले आजाद खान ने अप्रैल माह में पूरे गांव के साथ भागवत कथा का आयोजन कराया था. इसके आयोजक और पारिक्षित खुद आजाद खान थे. ये देश में पहला मौका था जब किसी मुस्लिम परिवार ने भागवत कथा का विशाल आयोजन कराया था. ये खबर पूरे देश की मीडिया में छाई रही थी.