भिंड।सत्ता, शक्ति और वर्चस्व का समागम है मध्यप्रदेश की राजनीति में. ये वही मध्यप्रदेश है जिसे वर्षों तक बीमारू राज्य कहा गया. ये वही प्रदेश है जहां 2020 का सत्ता परिवर्तन नया इतिहास रच गया. एक बार फिर मध्यप्रदेश चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. देश की सबसे बड़ी दोनों सियासी पार्टियां सत्ता सुख के लिए पूरा दमखाम झोंक रही हैं. मुख्यमंत्री अपना किला बचाने के लिए दिन रात विधानसभा वार यात्राएँ कर रहे हैं, तो वहीं 72 वर्ष की उम्र में भी नेता प्रतिपक्ष फिर सरकार में आने के लिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं. किला कौन फतह करेगा अभी तय नहीं है, लेकिन दावों में दोनों ही दल जीत का सेहरा बांध चुके हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह इन दिनों जन आक्रोश यात्रा के साथ भिंड में हैं. इस दौरान उन्होंने ETV Bharat से खास बातचीत की, नजर डालिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पर.
सवाल- जनता में जन आक्रोश यात्रा का कैसा समर्थन मिल रहा है, एक तरफ बीजेपी लगातार प्रदेश में घूम रही है और अब पीछे पीछे विपक्ष भी?
जवाब-नहीं विपक्ष तो आगे-आगे हैं. हमारा कार्यक्रम शिवराज सरकार के 18 साल के कार्यकाल में जो पूरे प्रदेश को उन्होंने बर्बाद कर दिया. पूरे प्रदेश के खजाने को दिवालिया कर दिया. बड़े व्यापारी हों या छोटे व्यापारी सभी को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है. इसलिए समूचे प्रदेश के समाजों का भाजपा के प्रति आक्रोश है नाराजगी है. ये रैलियों हमारी दो तीन महीने पहले से ही शुरू हो गई हैं. हमने ग्वालियर में जन आक्रोश रैली जबलपुर में की. सागर में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आए. हमारी रैलियां पहले से चल रही हैं. अब हम हर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. हमारे सात वरिष्ठ नेता हैं जो उन क्षेत्रों में जाकर रैलियां कर रहे हैं. जनता को जनजागरण कर रहे हैं और भाजपा सरकार को उखाड़ने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं.
सवाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इस बार BJP की अप्रत्याशित जीत होगी वह जहां भी जा रहे हैं लोगों के चेहरे पढ़ रहे हैं, आपका क्या कहना है?
जवाब- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 2018 के चुनाव से पहले भी कहते है कि ''अबकी बार 200 पार'', फिर 200 पार हुए क्या! वह तो खरीद फरोख्त करके प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का खजाना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने, मंत्रियों ने, कार्यकर्ताओं ने मिलकर लूट लिया था. उसी खजाने से पशुओं की तरह विधायकों की खरीद फरोख्त करके कांग्रेस की सरकार गिरायी थी और अब उसका परिणाम आने वाले चुनाव में दो महीने में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को देगी.
सवाल-अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो ऐसे कौन सी योजनाएं होंगी जिन पर मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले हस्ताक्षर करने वाले हैं?
जवाब-हमारा घोषणा पत्र यानी वचन पत्र बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही हम उसकी घोषणा करने वाले हैं और क्या योजना है, कार्यक्रम विस्तार से लिखा गया है जल्द ही प्रदेश की जनता के सामने उसे लाया जाएगा.