मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly: विधानसभा में महिला विधायकों ने संभाली कार्यवाही की कमान, सरकार से खूब पूछे सवाल

मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा की कमान महिला विधायक को सौंप दिया. 8 मार्च को महिला दिवस के दिन होली की छुट्टी रहने के कारण सदन की कार्यवाही महिला दिवस के रूप में संचालित की गई. बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने सभापति की कुर्सी संभाली. महिला विधायकों को सदन में बोलने की प्राथमिकता दी गई.

mla krishna gaur took command in mp assembly
एमपी विधानसभा में विधायक कृष्णा गौर ने संभाली कमान

By

Published : Mar 21, 2023, 8:09 PM IST

भोपाल।विधानसभा में मंगलवार को कार्यवाही महिलाओं ने संभाली. महिला दिवस के दिन होली का अवकाश होने की वजह से 21 मार्च को सदन की कार्यवाही महिला दिवस के रूप में संचालित की गई. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर को सभापति बनाया. यही नहीं प्रश्नकाल के दौरान शुरूआत के आधा दर्जन सवालों में महिला विधायकों को ही प्राथमिकता दी गई. इसमें राजश्री सिंह, झूमा सोलंकी, हिना कांवरे, रामबाई, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और कल्पना वर्मा ने सरकार से सवाल पूछें.

आगे क्या होगा, अल्लाह जानें:विधानसभा में बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने अपनी ही सरकार को सदन में कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान सिंरोज विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आखिर 5 साल में उनके क्षेत्र की सड़के क्यों नहीं बनीं और जिसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. मंत्री ने जांच कराने का भरोसा दिलाया, लेकिन विधायक ने समय सीमा पूछी. मंत्री ने जवाब दिया कि 6 महीने का समय कर लें. इस पर विधायक ने कहा कि कर लीजिए, लेकिन आगे क्या होगा अल्लाह ही जानें.

डॉग बाइटिंग का मुद्दा:बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रदेश में लगातार कुत्तों के काटने की घटनाओं का मामला ध्यानाकर्षण में उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले 6 माह में इंदौर में 30 हजार से ज्यादा डॉग बाइटिंग के मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जबलपुर में 11 हजार 723, सीहोर में 9 हजार 920, सतना में 9 हजार 340, रतलाम में 8 हजार 258 और मंदसौर में 7 हजार 443 लोगों को कुत्तों ने काटा है. मानव अधिकार आयोग भी इस मामले को लेकर चिंता जाहिर कर चुका है और इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. उन्होंने मामले में सरकार से गंभीर कदम उठाए जाने की मांग की. जबाव में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा की सरकार की कोशिश है कि इस मामले में जो भी जरूरी कदम होंगे, वह उठाए जाएंगे. मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को मामले में सुझाव मंत्री को देने के निर्देश दिए.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

20 सालों से संचालक मंडल नहीं हुआ भंग:कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने छतरपुर के सहकारी बैंक में हुई भर्ती में गड़बडी के आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने का मुद्दा सदन में उठाया. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने छतरपुर सहकारी बैंक को घोटालों की बैंक बताया और कहा कि प्रदेश में यह एक ऐसा बैंक है जिसमें करीब 20 साल से अध्यक्ष लगातार बने हुए हैं. मंत्री ने जवाब दिया कि मामले में हाईकोर्ट से स्टे है कांग्रेस विधायक ने जवाब दिया कि हाई कोर्ट का स्टे हट चुका है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा आप मामले से जुड़े सभी कागज दे दें, सरकार जांच कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details