भिंड।गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में एक और पत्रकार पर हमले की घटना सामने आई है. ये घटना महिंद्रा एजेंसी के पीछे घटित हुई है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले जर्नलिस्ट सतीश अग्रवाल उर्फ मुलू गुरुवार की सुबह अपनी कार से घर पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही वहां एक लाल रंग की कार में सवार गुंडे भी आ गये और अपनी कार जर्नलिस्ट की कार से सटा कर खड़ी कर दी. कार की आवाज सुनकर सतीश के परिजन भी घर का दरवाजा खोल कर बाहर आए. जैसे ही सतीश अपनी कार से घर की और बढ़े, इसी दौरान घर के पास छिपे दो और गुंडे भाग कर वहां पहुंचे और पत्रकार और उसके परिजन पर हमला कर दिया. कार में बैठा बदमाश भी निकल कर मारपीट करने लगा.
बीच बचाव करने आए बेटा और बेटी को भी मारा:इस घटना में गुंडों ने बीच बचाव करने आयी बेटी और बेटा को भी नहीं बख्शा. वे हॉकी, बैट और डंडों से बेरहमी के साथ मारपीट करते रहे. किसी तरह घटना में घायल पत्रकार और उनके परिजन घर के अंदर घुसे और दरवाजा बंद कर जान बचाई. इस बीच गुंडों ने पीड़ित का मोबाइल फोन और रुपया भी छीन लिया. इसके बाद भी गुंडे कुछ देर रुके और उसके बाद फरार हो गए. इस पूरी घटना की तस्वीरें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.
भिंड में बदमाशों ने घर के बाहर पत्रकार को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना - जर्नलिस्ट को बेरहमी से पीटा
भिंड जिले में अब पत्रकारों पर हमले आम बात हो गई है. गोहद थाना क्षेत्र में पत्रकारों के साथ मारपीट की दूसरी घटना सामने आई है. गुरुवार सुबह पत्रकार व उसके परिवार को गुंडों ने उनके घर के बाहर ही घेरकर बेरहमी से पीट दिया. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
भिंड में बदमाशों ने घर के बाहर जर्नलिस्ट को बेरहमी से पीटा
ये खबरें भी पढ़ें..
- Indore Crime News: सिक्योरिटी एजेंसी संचालक ने पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल से की अभ्रदता
- MP Narmadapuram: शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्राओं की पिटाई, पुलिस ने मेडिकल कराया
डेढ़ महीने में पत्रकारों पर हमले की दूसरी वारदात: गोहद में पत्रकारों के साथ मारपीट की यह पहली घटना नहीं है. दो महीने पहले ही गोहद नगर में ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक रिपोर्टर विनोद अर्गल के साथ भी कुछ गुंडों ने इसी तरह मारपीट की थी. उनके घर में घुसकर पूरे परिवार को बेरहमी से लाठी डंडों से मारा था. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई ना होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वे इस तरह खुलेआम पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं.