OPS Bhadoria: शिवराज के मंत्री ने कमलनाथ को बताया ‘झूठनाथ’, कहा- युवाओं को अपाहिज बनाना चाहती है कांग्रेस - राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया
एमपी सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलाथ पर निशाना साधा है. भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए भी प्रदेश सरकार ने तमाम प्रयास किए हैं. लेकिन कांग्रेस प्रदेश के युवाओं को अपाहिज बना देना चाहती है. भदौरिया ने कमलनाथ को झूठनाथ बताया.
नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया
By
Published : Mar 24, 2023, 1:40 PM IST
|
Updated : Mar 24, 2023, 3:59 PM IST
नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया
भिंड।चौथी पारी की शिवराज सरकार में चंबल क्षेत्र का दब-दबा है जिसकी बड़ी वजह है कि BJP को दोबारा सरकार में लाने में इस क्षेत्र के कई विधायकों का हाथ है लेकिन चंबल का भिंड जिला तो सत्ता से लेकर विपक्ष तक पॉवर सेंटर कहा जा सकता है. वजह ये है कि ना सिर्फ इस जिले से तीन मंत्री हैं शिवराज सरकार में. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भी भिंड की लहार विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं. चौथी बार सत्ता में आई शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया इन दिनों भिंड में हैं. मंत्री एक ओर सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफों के कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं वहीं राहुल गांधी को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया. एक नजर डालिये राज्य मंत्री भदौरिया से ETV भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव की खास बातचीत पर.
सवाल: आपने सरकार के तीन साल के कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियां बताईं लेकिन चंबल और भिंड क्षेत्र को इन तीन सालों में कौन सी बड़ी सौगात मिली है?
जवाब: 5000 करोड़ रुपया का अटल प्रोग्रेस वे भिंड जिले के विकास में एक बुनियादी परिवर्तन लाएगा, भिंड के लिए मेडिकल कॉलेज की घोषणा, भिंड के लिए सैनिक स्कूल की स्वीकृति इसके अलावा स्थानीय तौर पर हम देखें तो भिंड को नगर निगम बनाना, रौन को नगर पंचायत बनाना, गोरमी को नगर परिषद, अमायन को तहसील बनाना, यह सब वह उपलब्धि है. गोहद का सिविल हॉस्पिटल जिसको हम कह सकते हैं कि यह ऐसी उपलब्धि है जो भिंड जिले में आने वाले समय में लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी. भिंड के विकास का ही पूरा ध्यान रखेंगे और भी ऐसी बहुत सारी योजनाएं हैं जो अभी प्रक्रिया में हैं. आने वाले समय में भिंड के विकास का ध्यान मैं भी रखूंगा और हमारे मुख्यमंत्री भी जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
सवाल: मध्य प्रदेश के विकास में युवाओं का भी अपना योगदान रहता है फिर चाहे सरकार बनाने को लेकर हो लेकिन देखा गया है कि सरकार में बीते सालों में अब तक लाखों युवा बेरोजगार हैं करीब 17 हजार बेरोजगार युवा तो आत्महत्या तक कर चुके हैं. जब इस तरह के आंकड़े सामने आते हैं तो सरकार के रोजगार के दावों को कितना सही माना जाए?
जवाब: प्रदेश के मुखिया CM शिवराज ने युवा पंचायत के माध्यम से करीब डेढ़ घंटे तक युवाओं के साथ संवाद किया है और इतनी बेहतर युवाओं के लिए लाभकारी योजनाओं की घोषणा की है उदाहरण के तौर पर बात करें तो पहले जितनी भी परीक्षाएं युवा नौकरियों के लिए देते थे उन परीक्षाओं के लिए युवाओं को फीस भरनी पड़ती थी. अब मध्य प्रदेश में परीक्षाओं के लिए एक बार फीस भरनी होगी जिससे वह मध्य प्रदेश सरकार की किसी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लर्न एंड अर्न के माध्यम से सरकार एक लाख युवाओं का स्किल डेवलपमेंट भी करेगी और वो उनको 8 हजार रुपया प्रतिमाह भी देगी और एक हजार करोड़ सरकार इसके लिए खर्च कर रही है. मध्य प्रदेश में 4 नए स्किल पार्क विकसित किये गए हैं जिसमें हमारा ग्वालियर भी शामिल है युवाओं के विकास के लिए हमारी मध्य प्रदेश सरकार पूरे मनोयोग से काम कर रही है.
नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास:उन्होंने आगे कहा कि “दुर्भाग्य से जो लोग युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं वे हमारे युवाओं को निष्ठुर और पंगू बनाना चाहते हैं. लेकिन हमारी सरकार युवाओं के कौशल का विकास कर उनको आगे बढ़ाना चाहती हैं. जो हमारा नौजवान नवाचार के माध्यम से नई चीज लेकर आता है उसे मध्य प्रदेश की सरकार एक लाख लेकर 50, लाख रुपये तक की खुद की गारंटी देने के बाद लोन भी देती है. जो युवा अपना खुद का उद्योग स्थापित करना चाहते हैं. ऐसे युवाओं के लिए भी मध्य प्रदेश की सरकार आर्थिक सहायता दे रही है. इस प्रकार मध्य प्रदेश के युवाओं के कल्याण के लिए भी मध्य प्रदेश की सरकार ने तमाम प्रयास किए हैं. पहली बार 750 करोड़ का बजट हमने सिर्फ खेल के क्षेत्र में रखा है. कभी दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में यह बजट मात्र पांच करोड़ रुपया का हुआ करता था. मध्य प्रदेश को आज खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजक बनने का मौका मिला. ये इस बात को सिद्ध करता है कि मध्य प्रदेश की सरकार युवाओं के लिए काम कर रही है और भविष्य के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है. प्रति वर्ष अब मध्य प्रदेश में खेलों MP गेम्स का भी आयोजन होगा तो कहा जा सकता है कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है.”
सवाल:2019 में जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त भी आप विधायक थे उस दौरान कई ऐसे कार्य स्वीकृत हुए थे चाहे वह आरओ वॉटर लाइन का काम हो या पूर्व में BJP सरकार में स्वीकृत अटल एक्सप्रेस वे तब का चंबल एक्सप्रेस वे 1 बड़ा प्रॉजेक्ट था लेकिन 5 साल बाद भी आज तो धरातल पर नहीं आ सका, ऐसी क्या बात है कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं तो कर रहा है लेकिन वे योजनाएं धरातल पर नजर नहीं आ पा रही है?
जवाब: अटल एक्सप्रेस वे को कमलनाथ ने कूड़ेदान में फेंक दिया था. जिले की तमाम विकास योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई थीं. कमलनाथ जी को अगर मैं झूठनाथ जी कहूं तो यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी जिन्होने केवल झूठे वादे झूठे भूमि पूजन किए थे लेकिन फिर से पूरी कसरत करने के बाद अटल एक्सप्रेस वे को दोबारा जीवित किया गया, उसकी प्रक्रिया आगे बढ़ी है भूमि अर्जन की कार्रवाई में समय लगता है वह प्रक्रिया जारी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक बार जो ठान लिया वो पूरा करेगी. हमारे मंत्री नितिन गडकरी और हमारे मुख्यमंत्री ने जो ठान लिया वे उसे पूरा करके ही रहते हैं. मध्य प्रदेश का अटल एक्सप्रेस वे भी पूरा होगा साथ ही दूसरी घोषणाएं ही पूरी होंगी यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं.
सवाल: राहुल गांधी को 2 साल की सजा कोर्ट ने एक मानहानि मामले में सुनाई है इस बात पर क्या कहेंगे? जवाब: न्यायालय का मामला है इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, न्यायालय के निर्णय का स्वागत है लेकिन बड़े खेद के साथ यह कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी जब देश से बाहर विदेश में जाकर हमारे देश के लोकतंत्र की आलोचना करते हैं भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते हैं तो ये अपमान सिर्फ हमारे प्रधानमंत्री का नहीं है यह अपमान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का नहीं है यह पूरे देश का अपमान है. अगर किसी राजनैतिक दल का नेतृत्व देश का अपमान करता है तो उसे देश की जनता को कभी सहन नहीं करना चाहिए .