भिंड।इलैक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अंकित गुप्ता से मारपीट और लूट के विरोध में व्यापारी संगठन आलमपुर थाने के सामने धरने पर बैठ गया है. व्यापारियों की मांग है कि पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया है, जबकि संगठन के पदाधिकारी लूट के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. बीते दिन लहार अनुभाग के आलमपुर थाना क्षेत्र में इलैक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अंकित गुप्ता के साथ मारपीट और लूट की गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर आलमपुर थाना प्रभारी ने आरोपी चेनू शर्मा, अमरीश शर्मा, जगत नारायण शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. लिहाजा पुलिस से नाराज पीड़ित और व्यापारी संगठन आज थाना के सामने धरने पर बैठ गए हैं. आरोपियों ने पहले बुधवार की रात मारपीट की और फिर अंकिता गुप्ता की दुकान से 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे.