मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के साथ मारपीट और लूट के खिलाफ धरने पर बैठा व्यापारी संगठन, पुलिस पर लगाया ये आरोप - Alampur police station

आरोपियों द्वारा इलैक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अंकित गुप्ता से की गई लूट और मारपीट का मामला गरमा गया है. लूट के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग लेकर पीड़ित और व्यापारी संगठन आलमपुर थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Merchant on strike
धरने पर व्यापारी

By

Published : Sep 24, 2020, 2:57 PM IST

भिंड।इलैक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अंकित गुप्ता से मारपीट और लूट के विरोध में व्यापारी संगठन आलमपुर थाने के सामने धरने पर बैठ गया है. व्यापारियों की मांग है कि पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया है, जबकि संगठन के पदाधिकारी लूट के तहत मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. बीते दिन लहार अनुभाग के आलमपुर थाना क्षेत्र में इलैक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अंकित गुप्ता के साथ मारपीट और लूट की गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर आलमपुर थाना प्रभारी ने आरोपी चेनू शर्मा, अमरीश शर्मा, जगत नारायण शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. लिहाजा पुलिस से नाराज पीड़ित और व्यापारी संगठन आज थाना के सामने धरने पर बैठ गए हैं. आरोपियों ने पहले बुधवार की रात मारपीट की और फिर अंकिता गुप्ता की दुकान से 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे.

ये भी पढे़ं-अपने बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने जताया खेद, कहा- पीएम की भावना के अनुरूप नहीं

व्यापारियों का कहना है कि जब तक आलमपुर थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज नहीं करते तब तक धरना जारी रहेगा. पीड़िता ने चेतावनी दी है कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह करेंगे. व्यापारियों की ये भी मांग है कि थाना प्रभारी को यहां से हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details