Bhind Loot Case: 2 हफ्ते पहले हुई लूट का खुलासा, कम उम्र के आरोपियों ने किए बड़े-बड़े कांड - भिंड लूट केस
मध्यप्रदेश पुलिस ने आखिरकार भिंड में दो हफ्ते पहले हुई लूट का खुलासा कर दिया है, जिसमें कम उम्र के आरोपियों द्वारा किए जा रहे बड़े-बड़े कांड सामने आए हैं.
भिंड लूट का खुलासा
By
Published : Jun 16, 2023, 9:44 AM IST
|
Updated : Jun 16, 2023, 2:07 PM IST
भिंड में दो हफ्ते पहले हुई लूट का खुलासा
भिंड।जिले की बरोही पुलिस ने दो हफ़्ते पहले हुई नेशनल हाईवे पर बाइक सवार बहन भाई से लूट का खुलासा कर दिया है. मामले में लूट का माल बरामद करने समेत दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसकी जानकारी ख़ुद भिंड एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है. पुलिस कंट्रोल रूम में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि "30 मई को बाइक सवार बहन भाई से लूट की घटना हुई थी, मामले में फरियादी ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ बाइक से गोरमी से भिंड जा रहा था, इसी दौरान बरोही पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाश उसकी बहन के पास मौजूद बैग छीन कर फरार हो गये थे."
भिंड लूट का खुलासा
मुखबिर की मदद से हाथ आए आरोपी:पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी सूचना दी और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन बदमाश बच कर फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और उनकी मदद से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है, आरोपियों के नाम करन आदिवासी और गौरव आदिवासी है.
आरोपियों के पास से बरामद हुई सामग्री
आरोपियों ने 8 किलोमीटर तक की थी रैकी:आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे फरियादी को बाइक को काफी दूरी से फॉलो कर रहे थे, उन्होंने करीब 8-9 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए पेट्रोल पम्प के पास से बाइक में कट लगाकर पीड़ित की बाइक को गिराया. इसके बाद उसकी बहन के हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए थे, आरोपी इसी तरह सुनसान रास्ते पर अकेली बाइक को अक्सर निशाना बनाते थे.
कम उम्र में कई अपराधों का रिकॉर्ड:दोनों आरोपियों में एक की उम्र 25 और दूसरे की 19 साल है, इतनी कम उम्र में इस तरह की वारदात इनकी पहली घटना नहीं थी. एसपी ने बताया कि "आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं. जांच करने पर दोनों आरोपियों का लूट, चोरी, मारपीट, आबदारी और अवैध हथियार बेचने का रिकॉर्ड मिला है. पुलिस इनसे सघन पूछताछ कर रही है, आशंका है कि जिले में घटित और भी लूट की वारदातों में इनका हाथ हो सकता है. वहीं पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल और घटना में उपयुक्त हुई बाइक भी बरामद कर जब्त कर ली है."