भिंड। मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर गोहद पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की जनता को लिखित में धोखा दिया, कांग्रेस उपचुनाव की जनक है.
मध्यप्रदेश में उपचुनाव की जनक है कांग्रेस: बीजेपी
गोहद पहुंचे बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में उपचुनाव की जनक है.
भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव की जनक कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने सन 2018 के विधानसभा में लिखित वचनपत्र दिया था, लेकिन अपने वादे से मुकर गई. जिसके फलस्वरूप प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा के लिए सिंधिया के साथ रणवीर जाटव सहित 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने विधायकों के बिकने के कांग्रेस के आरोप में जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास झूठ व सौदे से भरा पड़ा है. सौदा उनकी संस्कृति है, उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता चुनाव अभियान में जुटा हुआ है. भाजपा का प्रत्याशी कमल का फूल है. भाजपा 28 विधानसभा में विजय होगी और प्रदेश की शिवराज सरकार को स्थिरता प्रदान करेगी.