मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: जिला अस्पताल में डॉक्टर्स का टोटा, एक चिकित्सक के भरोसे 700 मरीज - डॉक्टर्स की कमी

भिंड जिला अस्पताल डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा है. अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे हालातों में एक डॉक्टर ही करीब 700 मरीजों को देख रहा है.

भिंड जिला अस्पताल

By

Published : May 17, 2019, 6:32 PM IST

भिंड। तेज गर्मी के साथ मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मौसम में हो रहे लगातार बदलावों से लोग भारी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं. हालात ये है कि जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो यहां 1500 के करीब मरीज इलाज कराने आते हैं. ऊपर से जिला अस्पताल डॉक्टरों की कमी झेल रहा है.

भिंड: जिला अस्पताल में डॉक्टर्स का टोटा


अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञों के नहीं होने से एक ही डॉक्टर सभी तरह के मरीजों का इलाज कर रहा है. यही वजह है कि घंटों इंतजार के बाद मरीजों का इलाज हो पाता है. सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत मिश्रा का कहना है कि यहां 400 मरीजों को रोजाना भर्ती भी कराया जा रहा है. जितनी सुविधाएं उनके पास हैं, उन सभी का उपयोग कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने भी माना कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है, लेकिन राज्य शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. यहां 30 से ज्यादा पद खाली पड़े हुये हैं. ऐसे में एक ही विशेषज्ञ को दूसरे रोगों के मरीजों का भी इलाज करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार राज्य शासन को रिमाइंडर देने के बाद भी अब तक यहां डॉक्टर्स की नियुक्ति नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details