भिंड/मुरैना। मध्यप्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ग्वालियर- चंबल की 16 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, लेकिन मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरे आ रही हैं. भिंड के मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग से मतदाताओं में हड़कंप मच गया.
भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां
मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया. जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है. मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की ओर से ओपीएस भदौरिया प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे चुनावी मैदान में हैं.
पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशी किए नजरबंद
वहीं दूसरी ओर भिंड में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया है. इसके साथ ही मेहगांव से कांग्रेस प्रत्यासी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान को प्रभावित करने और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें :मुरैना: वोटिंग के दौरान सुमावली में मतदान केंद्र पर तीन बार फायरिंग, तीन घायल
मुरैना में हुई फायरिंग में तीन लोग घायल