मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने मशाल रैली निकालकर शहीद जवानों को किया याद - मशाल रैली

रविवार को शहर में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रदांजलि दी गई. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने मशाल झुकाकर शहीदों को याद किया.

Farmers' Torch Rally
किसानों की मशाल रैली

By

Published : Feb 15, 2021, 4:54 AM IST

भिंड।शहर में पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. किसान आंदोलन के समर्थन में जारी धरने के बीच किसानों ने देर शाम मशाल मार्च निकाल कर उन शहीद वीर सपूतों को याद किया.

मशाल रैली निकाल किसानों ने दी श्रद्धांजलि

रविवार शाम भिंड के सबसे व्यस्त गोल मार्केट के गांधी प्रतिमा पर कृषि कानूनों के विरोध में जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के बीच किसानों ने बड़ी संख्या में मशाल रैली निकाली. यह रैली गांधी प्रतिमा से शुरू हुई और मुख्य बाजार से होते हुए परेड चौराहे पर इसका समापन हुआ. किसानों ने मशाल झुकाकर 2 साल पहले 14 फरवरी के दिन पुलवामा अटैक के अमर शहीदों को याद किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

दीप जलाकर शहीद जवानों को किया याद

दीप जलाकर किया याद

किसानों के अलावा हिंदू जागरण मंच द्वारा भी रविवार शाम गोल मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर दीप जलाकर 2 मिनट का मौन रखा गया और शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details