भिंड।भले ही आज हम संकट के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन इस बीमारी से बचाव के लिए भी कई तरह के जुगाड़ काम कर रहे हैं. चाहे वो होम मेड मास्क हो या जुगाड़ से बनाई गई सैनिटाइजर मशीन, भिंड जिले में एक ऐसी ही सैनिटाइजर मशीन बनाई गई है, जिसकी मदद से पुलिस के जवान खुद को सेनेटाइज करते हैं.
इस मशीन को पुलिस लाइन में रखा गया है, जो काफी तेजी से सैनिटाइजर की फुहार छोड़ती है. जिसके सामने खड़ा शख्स कम सैनिटाइजर में भी पूरी तरह सेनेटाइज हो जाता है. हर रोज रिजर्व बल के जवान ड्यूटी पर जाते समय और लौटने के बाद पहले अपने आपको इस मशीन के जरिए सेनेटाइज करते हैं.
कैसे आया आइडिया
इंस्पेक्टर रजनी सिंह ने बताया कि, कुछ समय पहले में एक शादी में गई थीं, जहां गेट के दोनों तरफ 2 सेंट मशीन देखी थीं. इसी से उन्हें भी ये आइडिया आया. उसके बाद मशीन को 2 सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लिया और आज पूरा रिजर्व फोर्स खुद को सेनेटाइज कर रहा है. रजनी सिंह का मानना है कि, इस आइडिया से रिजर्व फोर्स ही नहीं अन्य लोगों को भी सेनेटाइज किया जा सकता है.