भिंड। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है, 17 नवंबर को मतदान होना है. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने से लेकर चुनाव चिन्ह तक आवंटित हो चुके हैं और अब चुनावी सभाएं व प्रचार प्रसार तेजी से जारी है. राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारक भी अब विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच कर अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं. अंचल के भिंड जिले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
चार विधानसभाओं में रोड शो: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ही दिन में जिले की चार विधानसभाओं को कवर किया. वे सबसे पहले हेलीकॉप्टर के जरिये गोहद विधानसभा के ग्राम खनैता पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान कर भाजपा के पक्ष में बीजेपी प्रत्याशी लालसिंह आर्य के लिए जनता से वोट देने की अपील की. इसके बाद वे बीजेपी के रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए गोहद पहुंचे जहां उन्होंने एक छोटी सभा की. इसके बाद उनका चुनावी प्रचार रथ मेहगांव पहुंचा, यहां राकेश शुक्ला के लिये उन्होंने जनता का समर्थन मांगा. बीजेपी के चुनावी रथ पर सवार रक्षामंत्री ने अगला पड़ाव भिंड विधानसभा में डाला. यहां वे एक सभा में शामिल हुए. इस दौरान रास्ते में उनका जगह जगह स्वागत और जनसंपर्क भी देखने को मिला.
भिड़ में हुई रक्षा मंत्री की मंच सभा:भिंड पहुंचे रक्षामंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह खंडा रोड स्थित भिड़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह की चुनावी प्रचार सभा में पहुंचे. मंच से संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह ने कहा कि ''उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी रहते 2003, 2013 का चुनाव लड़ा है और दोनों ही बार उनके क्षेत्र में पहली सभायें राजनाथ सिंह की हुई और दोनों ही चुनाव में जीत मिली.'' ऐसे में उन्होंने आशा जताई कि 2003, 2013 की तरह ही अब वे 2023 का चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार भी उनकी पहली सभा में राजनाथ सिंह आये हैं. ऐसे में उन्होंने इसे जीत का संकेत बताया.