मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में आज से बुजुर्गों को लगेगी निःशुल्क वैक्सीन - कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. भिंड में आज से 60 साल से ऊपर की उम्र वालों के साथ-साथ उन लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं.

corona-vaccination-second-phase
कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

By

Published : Mar 1, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 10:39 AM IST

भिंड।मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के हितग्राहियों को शासन की ओर से निशुल्क कोरोना एंटीडोट लगाई जाएगी. इसके साथ ही ऐसे हितग्राही जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हो उनके लिए भी शासन ने निशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था इस चरण में की है.

आज से बुज़ुर्गों को लगेगी निशुल्क वैक्सीन

कोरोना महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है और भारत उन गिने चुने देशों में है जिन्होंने इस बीमारी का तोड़ निकालते हुए एंटीडोट तैयार किया है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण होने के बाद अब द्वितीय चरण शुरू होने जा रहा है. आज यानी 1 मार्च से इस अभियान में 60 साल से अधिक उम्र के हितग्राहियों को निशुल्क टीकाकरण की पात्रता होगी. जिन्हें भिंड जिले में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए टीकाकरण सेंटर पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण


गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी लगेगा टीका

द्वितीय चरण के टीकाकरण अभियान में शासन ने ऐसे लोगों को भी पात्रता दी है जिनकी उम्र भले ही 45 साल से 59 साल हो, लेकिन यदि वे किसी गंभीर बीमारी जैसे हृदय रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, लकवा, किडनी, लिवर या कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें भी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन इसके लिए ऐसे हितग्राहियों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से कोमोरबिडिटी संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. भिंड में टीकाकरण जिला अस्पताल स्थित आई वार्ड में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाए जाने का काम सुबह 9 बजे से शुरू होगा.


वैक्सिनेशन सेंटर पर होगा रजिस्ट्रेशन

टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले सभी हितग्राहियों को अपने पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर, स्मार्ट कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट, फोटो के साथ या पासपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी हितग्राहियों के रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण वैक्सीनेशन सेंटर पर ही किए जाएंगे. ऐसे में हितग्राहियों को परेशान होने की या रजिस्ट्रेशन के लिए दुविधा में रहने की जरूरत नहीं है.


निजी अस्पताल में 250 रुपये लगेगी वैक्सीन

द्वितीय चरण के टीकाकरण में शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके लिए शासकीय संस्थान में एंटीडोट वैक्सीनेशन पूरी तरह निशुल्क होगा. वहीं निजी अस्पताल में टीका लगवाने वाले लोगों को इसके लिए 250 रुपये की राशि चुकानी होगी.

Last Updated : Mar 1, 2021, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details