भिंड।देश में बढ़ती महंगाई व नए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोहद में भी गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
गोहद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया विरोध दिवस, गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन
भिंड जिले की गोहद तहसील में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध दिवस मनाया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया विरोध दिवस
कांग्रेस नेता विजय मुद्गल ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. लगातार रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं,बावजूद मोदी सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं. काले कानून वापस नहीं ले रही है. इन्हीं मुद्दों के चलते ये विरोध दिवस मनाया गया है. सरकार अगर इस ओर कोई कदम नहीं उठाती तो आगे उग्र आंदोलन होगा.