भिंड। पिछले दिनों सीएम शिवराज का ऑडियो वायरल होने के बाद से ही लगातार बीजेपी कांग्रेस के निशाने पर है. पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर कई दिग्गज नेता बीजेपी को आड़े हाथों ले रहे हैं. इसी कड़ी में भिंड की कांग्रेस जिला इकाई ने भी जिलाध्यक्ष जय श्रीराम बघेल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि जिस तरह सीएम शिवराज ने खुद अपने मुंह से यह बात मानी है कि केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री तुलसी सिलावट की मदद से कांग्रेस की सरकार गिराई गई है यह प्रजातंत्र के खिलाफ है.
कांग्रेस ने सीएम शिवराज के खिलाफ खोला मोर्चा, सरकार को बर्खास्त करने की मांग की - Shivraj government
सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद से ही लगातार कांग्रेस, बीजेपी पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में भिंड की कांग्रेस जिला इकाई ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में धनबल के दम पर कूट रचित तरीके से विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार बनाई है. उन्होंने जनादेश का अपमान किया है. मध्य प्रदेश की जनता उन्हें बिल्कुल माफ नहीं करेगी. साथ ही कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाए.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस से बागी होकर 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की है, अब इन सीटों समेत प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इससे ठीक पहले एक के बाद एक कई ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे प्रदेश की सियासी गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं.