भिंड। मध्यप्रदेश में हर तरफ सिर्फ उपचुनाव की गूंज सुनाई दे रही है. 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. नेता अपनी मर्यादा भूल गए हैं और अभद्र भाषा का उपयोग कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जब कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को रेत माफिया बता दिया, जिसके बाद मंत्री भदौरिया ने भी पलटवार किया है.
मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भदौरिया के पुरा गांव में जनसंपर्क के दौरान राज्यमंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें रेत माफिया बता दिया, जिसको लेकर ओपीएस भदौरिया ने हेमंत कटारे के खिलाफ नोटिस भेज कर माफी मांगने की चेतावनी दी है. चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर राजनीतिक दल विरोधी दलों के प्रत्याशियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. कुछ ऐसे ही हालात भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट पर भी देखने को मिल रहे हैं. जहां जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने बीजेपी की ओर से चुनाव में खड़े हुए राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया को माफिया बता दिया.