मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: खेत में मवेशी चराने गए दो किशोर भाइयों की तालाब में डूबने से मौत - भिंड में दो भाइयों की मौत

भिंड के इमलिया गांव में खेत में मवेशी चराने गए एक ही परिवार के दो किशोर भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक दोनों किशोर रिश्ते में चचेरे भाई थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की.

two brothers died due to drowning in pond
तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत

By

Published : Jul 22, 2021, 10:04 PM IST

भिंड। इमलिया गांव के रहने वाले मुकेश जाटव का एकलौता पुत्र अभिषेक और उसके भाई मनोज का बेटा 15 वर्षीय किशोर अंकुश सुबह बकरियां चराने के लिए खेतों में गए हुए थे. बकरियों को पानी पिलाने के लिए दोनों भाई तालाब के किनारे पहुंचे, तो बरसात के चलते मिट्टी गीली होने से दोनों तालाब में गिर गए. तालाब में डूब जाने से दोनों बच्चों की मौत हो गई.

मोहाडी खो में दो युवकों की डूबने से मौत, घर में पसरा मातम

ग्रामीणों ने तालाब से निकाले शव

बच्चों के डूबने की जानकारी जैसे ही गांव में लगी तो ग्रामीण तालाब की ओर दौड़ पड़े. बच्चों को बचाने के लिए तालाब में कूदे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दोनों किशोरों के शव तालाब से निकल लिए गए हैं. वहीं पुलिस को भी सूचित कर दिया गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल में भिजवा दिए. मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details