भिंड। पुलिस की वजह से इन दिनों अपराधियों की शामत आयी है. पिछले कुछ दिनों में लगातार हथियार तस्करों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में गांजा पकड़े जाने के साथ एक बार फिर पुलिस ने मिहोना क्षेत्र से स्मैक के दो अड्डों पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने इलाके के पुरानीनगर परिषद के पीछे दो मकानों पर छापा (bhind police raid) मारा है.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
छापे के दौरान पुलिस ने स्मैक की तस्करी और सप्लाई करने वाले दो आरोपियों (bhind police arrested smack smuggler) को गिफ्तार किया है. आरोपी दंपति लम्बे समय से इस धंधे में लिप्त हैं. छापामार टीम में महिला सेल प्रभारी पूनम थापा, लहार एसडीओपी समेत पुलिस टीम मौजूद थीं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इंद्रा नगर और भीम नगर से स्मैक बेचने वाली एक महिला और एक पुरुष को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. स्मैक की कीमत 3 लाख रुपये है. वह स्मैक मिहोना से लाते हैं.