भिंड। बड़े-बड़े महानगरों में तो एक रेड सिग्नल क्रॉस करने पर भी चालान घर पहुंच जाता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र या ऐसे नगर जहां आज भी ट्रैफिक व्यवस्था ढुलमुल ढर्रे पर चल रही है वहां न कोई हेलमेट की चेकिंग है और न ही लाल बत्ती वाला सिग्नल, ओवरलोड वाहन भी धड़ल्ले से दौड़ते हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो यातायात नियमों का उल्लंघन तो, छोटी बात ट्रैफिक नियमों का मजाक बना दिया गया है. लेकिन, अब जिले में भी यातायात नियमों को लेकर सख्ती देखी जा रही है. दरअसल, मेहगांव थाने की पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है, जिसमें 20 वाहन पकड़े हैं, उनसे तकरीबन 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है.
इस तरह के वाहनों पर की कार्रवाईःपुलिस की ओर से उन वाहनों पर कार्रवाई की गई है, जिन पर या तो नंबर प्लेट नहीं थी या ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर विंडशील्ड पर काली फिल्म लगाई गई थी. इनमें कुछ वाहन ऐसे भी थे जो ओवरलोड थे या उन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगी थी. पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर इन वाहनों को पकड़ा और जुर्माने की वसूली की गई.