भिंड।कर्नाटक में हुई जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या को लेकर गुरुवार को जैन समाज की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया जिसके तहत भिंड में भी जैन समाज के व्यापारियों में मुख्य बाजार बंद रखा. हालांकि, इस बंद का असर मिला जुला दिखाई दिया. शहर के मुख्य बाजार, सदर बाजार, बजरिया, गोल मार्केट समेत शहर की तमाम दुकानों और प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को ताला लटका रहा. शटर डाउन रखने के साथ कारोबारियों ने अपना व्यापार भी बंद रखा. व्यापारियों ने मुनि आचार्य काम कुमार नंदी को न्याय दिलाने के लिए बाजार को बंद करने के साथ ही एक छोटी रैली भी निकली और अन्य व्यापारियों से इस विरोध के समर्थन में दुकान बंद करने की अपील भी की.
संतों की सुरक्षा की मांग को लेकर बंद रखे प्रतिष्ठानःव्यापारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कर्नाटक में हुई मुनि की हत्या से समाज को आघात पहुंचा है. जैन धर्म अहिंसावादी है, फिर भी देश में मुनियों और संतों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. आज हमारे संत ही सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए इस तरह के माहौल के विरोध में सभी व्यापारियों ने एक दिवसीय भारत बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को बंद रखा है.
जैन समाज कमेटी आगे की रणनीति पर करेगी बैठकःव्यापारियों ने बताया कि यह बाजार बंद आज के लिए हैं, लेकिन यदि इन हालातों में सुधार को लेकर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो जैन समाज कमेटी आगे की रणनीति पर बैठक कर निर्णय लेगी. इस घटना के बाद से ही मुनि प्रतीक सागर भी लगातार इस मुद्दे को समाज और मीडिया में उठाते आ रहे हैं. इस घटना के संबंध में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देने के लिए काफी संख्या में लोग भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. वहीं, गुरुवार के विरोध प्रदर्शन में किसी तरह से माहौल खराब ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन की तैनाती भी की गई थी.