मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन बंटवारे को लेकर सौतेले परिवार में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, 4 घायल - थाना प्रभारी सुनील सिकरवार

भिंड में दो परिवारों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. थाना प्रभारी सुनील सिकरवार ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Bhind News
जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष

By

Published : Apr 11, 2023, 10:50 PM IST

थाना प्रभारी सुनील सिकरवार

भिंड।जिले के अमायन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक सौतेले परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. यह विवाद तब थमा जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को धारदार हथियारों से घायल कर दिया. घटना में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक अमायन थाना इलाके के धोरखा गांव के रहने वाले सौतेले भाई राम अख्तियार गुर्जर और गोविंद सिंह के बीच लम्बे समय से पिता के जमीन बंटवारे का विवाद चला रहा था. जिसको लेकर दोनों भाईयों के परिवार में हमेशा ही अन-बन रहती थी. यही विवाद कई बार आपसी झगड़े का कारण भी बना,क्योंकि दोनों परिवारों में जमीन के बंटवारे पर एक राय नहीं हुई.

धार दार हथियारों से किया था हमला: बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोनों परिवारों में एक बार फिर जमीनी बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई, तो विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस झगड़े में आरोपी राम अख्तियार गुर्जर और उसके दोनों बेटों ने लाठी, फरसे और बरछी लेकर गोविंद सिंह के दोनों भतीजों पर हमला कर दिया. धारदार हथियारों के इस हमले में रोशन सिंह और दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही तीन अन्य लोग भी इस विवाद में मामूली घायल हुए.

घायल ने रास्ते में तोड़ा दम: इस घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को तुरंत मेंहगांव चिकित्सालय लाया गया. जहां पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दिलीप सिंह गुर्जर ने दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रोशन सिंह को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, साथ ही मामूली रूप से घायल हुए तीनों लोगों को भी मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें...

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी मिलते ही अमायन थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मौका मुआयना करने के बाद अस्पताल में मृतक के परिवार वालों से मिली. पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिजन की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ फिलहाल हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details