Jan Aashirwad Yatra: नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस का बटन दबाया तो बंद होगी लाडली बहना योजना, बताई 2018 के चुनाव हारने की वजह
MP Political News: भिंड पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने जनता से कहा कि अगर कांग्रेस का बटन दबाया तो वे लाडली बहना योजना बंद कर देंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री ने 2018 के चुनाव में भाजपा के हारने की वजह भी बताई है.
भिंड।पूरे मध्य प्रदेश के साथ ही चम्बल अंचल में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है. जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा शामिल हुए, जहां इस यात्रा की शुरुआत भिंड नगरपालिका के पास शुरू हुई और मेहगांव होते हुए अमायन लहार के रास्ते दतिया जिले में प्रवेश करेगी. इस दौरान जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत देखने को मिल रहा है.
भिंड के मेहगांव पहुची जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी नेता प्रभात झा ने जन सभा को भी संबोधित किया, जहां प्रभात झा ने जनता से चुनाव में वोट देने की अपील की, वहीं गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज कसा.
कांग्रेस कर देगी लाड़ली बहना योजना बंद:गृहमंत्री ने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार लाड़ली बहनों को साल में 36 हजार रुपय की सौगात दे रही, लेकिन अगर भूल से भी चुनाव में कांग्रेस का बटन दबाया और सरकार कांग्रेस की बनी तो उनकी सरकार आते ही पहली जिस तरह संबल योजना बंद की, वैसे ही लाड़ली बहना योजना बंद कर देंगे. इसलिए चुनाव में भूल कर भी कांग्रेस को वोट मत देने देना."
जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहा जनता का समर्थन:इस यात्रा में शामिल हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए "प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के लिए मिल रहे समर्थन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "रात 12:30 बजे तक जिस तरह जनता बारिश में भीगते हुए पानी में खड़ी रही समझ आता है कि BJP के लिए अब चुनाव में अपार जनसमर्थन तैयार हैं."
गृहमंत्री ने बताई 2018 का चुनाव हारने की वजह:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 2018 में हुई भारतीय जनता पार्टी की हार के तीन कारण भी बताए. उन्होंने कहा कि "जब 2018 में भारतीय जनता पार्टी चुनाव हारी, उसके लिए सबसे बड़ा मुद्दा दो अप्रैल का दंगा था, जिसमें कांग्रेस एडम और जनता को भ्रमित करने में सफल हो गए कि दंगों के समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसी तरह की मदद नहीं की. दूसरा बड़ा कारण रहा कांग्रेस ने दो लाख का किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा कर दी थी, जिसके चलते प्रदेश के किसान भाई भ्रमित हो गए."
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि "तीसरी बड़ी वजह थी कि कांग्रेस ने महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर दिया था, जिसके चलते स्थानीय जनता को लगा कि शायद महाराज को मुख्यमंत्री बनायेंगे, लेकिन वह भी धोखा किया कांग्रेस ने. लेकिन इस बार सब BJP के पक्ष में है, महाराज सिंधिया भी अब हमारे साथ हैं इसलिए इस बार BJP के जीत तय है." उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के हवाले से प्रदेश में 150 सीट जीतने की बात कही साथ ही चम्बल अंचल में 20-25 सीट जीतने का भी दावा किया है.
सनातन धर्म पर हमले पर बोले नरोत्तम मिश्रा:चर्चा के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब सनातन धर्म पर लगातार हो रही टीका टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर ये हमला इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे धर्म में खून ख़राबे को ग़लत बताया गया है यही अगर किसी और धर्म के ऊपर बोल देता स्टालिन तो सिर तन से जुदा कर देते, ये हमारी विशेषता है कि हम बर्दाश्त कर लेते हैं . सनातन को यह समझ ही नहीं पा रहे हैं. आने वाले समय में जल्द ही अन इनस्टॉल हो जाएगा ये स्टार्लिन क्योंकि जनता जागरूक हो रही है. इस बार जीतने भी ये टुकड़े टुकड़े गैंग है सबको सबक मिल जाएगा.
देश में चल रही अंग्रेजों की इटालियन राजनीति:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी बयान देते हुए कहा है कि "यह गठबंधन पूरा टुकड़े टुकड़े गैंग है. इनका कहना है कि हिंदुओं को जातियों में बांट कर, बीजेपी का डर दिखाओ.. विशेष धर्म के लोगों से कहो कि नूंह जैसे दंगे फिर होंगे, भाजपा करा देगी.. यही कहा था पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने उनको डर दिखाओ, यही राजनीति है उनकी बस. अंग्रेजों की इटालियन राजनीति आज भी यहां चल रही है कि फूट डालो राज करो."