भिंड।जिले के शहरी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करना पड़ोसी को महंगा पड़ गया. लड़ाई के बीच टोकने पर दबंग युवकों ने पड़ोसी के घर पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, युवकों ने उसके घर का गेट तोड़ने की भी कोशिश की. फायरिंग के दौरान एक युवक ने घटना का वीडियो बनाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवकों ने की हवाई फ़ायरिंग:बताया जा रहा है कि लड़ते युवकों के बीच बोलने पर दबंग युवकों ने पड़ौस में रहने वाली रुबीना खान के घर का दरवाज़ा तोड़ते हुए बाहर हवाई फायर कर दिया. जिसका वहीं खड़े एक युवक द्वारा वीडियो बनाया गया अचानक युवकों में से एक युवक की नजर सामने वीडियो बनाने वाले युवक पर पड़ी तो है उसके पास आया और वीडियो बनाने बंद करने की बात कही लेकिन तब तक फायरिंग की घटना मोबाइल में कैद हो चुकी थी,बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
पुलिस ने FIR कर आरोपी को पकड़ा:सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जानकारी शहर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के भी संज्ञान में आई. वहीं पीड़ित रुबीना ख़ान ने भी कोतवाली पहुँच कर फरियाद लगायी तो इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली टीआई ने दबंग युवकों का पता लगाया और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली.