भिंड। जिले में फर्जीवाड़े का मामला सामना आया है. 3 हजार रुपए के लालच में कुछ बेरोजगारों ने अपने बैंक खाते ठगों को बेच दिए. जिन खातों के जरिये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस ने बैंकों से 23 अकाउंट ब्लॉक करवाये हैं. इन्वेस्टिगेशन में इस फर्जीवाड़े के तार दिल्ली से जुड़े हैं.
मामले को लेकर साइबर टीम पड़ताल में सामने आया है कि भिंड के कई अकाउंटस में ऑनलाइन धोखाधड़ी की रकम का ट्रांजैक्शन किया जा रहा था. यह सभी अकाउंट बेरोजगार युवकों के हैं. इन युवकों ने 2 से 3 हज़ार रुपए महीने के लालच में अपने खाते धोखेबाजो को सौंप दिए. जांच में यह बात भी सामने आई है कि अकाउंट धारकों को यह तक नहीं मालूम था कि उनका बैंक अकाउंट नंबर कितना है. उन्हें यह अंदाजा भी नहीं था कि उनके अकाउंट का इस्तेमाल लोगों से ठगी के लिए किया जा रहा है.