मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश के बीच मंत्री ने अवाम को किया संबोधित, 197 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास - bhind

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह सोमवार को भिंड में नगर पालिका द्वारा वित्त पोषित पेयजल योजना के तहत 197 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया और शहर के सौंदर्यीकरण का आश्वासन भी दिया.

भिंड को 197 करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात

By

Published : Jun 17, 2019, 8:58 PM IST

भिंड| मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघौगढ़ विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोमवार को भिंड का दौरा किया. जहां उन्होंने नगर पालिका द्वारा वित्त पोषित पेयजल योजना के तहत 197 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया. साथ ही जयवर्धन सिंह ने तेज बारिश के बीच भिंड की जनता को संबोधित भी किया.

भिंड को 197 करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात
  • भिंड नगर पालिका परिसर में आयोजित नगर पालिका की पेयजल योजना के तहत जयवर्धन सिंह ने किया भूमि पूजन.
  • प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री ने इस प्रोजेक्ट के बारे में इंजीनियरों से भी चर्चा की.
  • मंत्री जयवर्धन सिंह ने बारिश के बीच आम सभा को भी संबोधित किया.
  • जयवर्धन सिंह ने चंबल का पानी लिफ्ट कर भिंड ले जाने और नए पार्क के जरिये शहर के सौंदर्यीकरण का वादा किया.
  • नगर पालिका की इस योजना के तहत भिंड शहर में 8 नई ओवरहेड टंकियां बनाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details