बैतूल।जिले के आमला थाना इलाके में एक युवक का शव मिला था, शुरूआत में ये एक्सीडेंट का मामला लग रहा था, लेकिन जांच के बाद हत्या का खुलासा हुआ, पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने जादू टोने के शक और शराब पीने के विवाद में 35 साल के युवक की पहले हत्या की और फिर उसे हादसे की शक्ल देने के लिए लाश को घसीटकर सड़क पर फेंक दिया, लेकिन पुलिस की पड़ताल में उनका यह जुर्म खुलकर सामने आ गया.
जादू-टोने के शक में हत्या
आमला पुलिस ने 24 घंटे में इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि गांव के ही लक्ष्मण, महेश, नरेश उर्फ नारायण को पुलिस ने रिमांड में लेकर बारिकी से पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि पिछले 17 मई सोमवार को तीनों आरोपियों ने मोरडोंगरी निवासी रूपलाल से शराब पीने और जादू टोने की बात को लेकर झगड़ा किया, जिसके कारण आरोपियों ने रूपलाल की हत्या करने की योजना बनाई.