बैतूल। जिले में एक महिला ने सरेराह एक मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी, महिला ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों ने उसकी बेटी का पीछा कर रहा था, साथ ही उसने महिला के साथ कई बार छेड़खानी भी की. रोज- रोज की छेड़खानी से तंग आकर महिला युवक को सरेआम पीट दिया.
मनचले की महिला ने की सरेआम पिटाई, किया पुलिस के हवाले - बैतूल
बैतूल में एक मनचले की एक महिला ने सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि युवक अक्सर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी और पीछा किया करता था.
मनचले की महिला ने की सरेआम पिटाई
इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने भी महिला का साथ दिया और आरोपी को फटकार लगाई. पिटाई के बाद आरोपी का दिमाग भी ठिकाने आ गया और उसने महिला से मांफी मांग ली, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी की हरकतों को देखते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया.