मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर ग्रामीणों ने लगाया प्रतिबंध - Corona virus

बैतूल जिले सिवनपाठ गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर बैरिकेटिंग लगाकर बाहर के लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित कर दिया है. ग्रामीण खुद उस जगह पर पहरेदारी भी कर रहे हैं.

betul
बैतूल

By

Published : Mar 28, 2020, 8:29 PM IST

बैतूल। कोरोना वायरस के चलते इन दिनों पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है. सभी लोग इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में कैद हैं. वहीं बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के सिवनपाठ गांव के ग्रामीणों द्वारा अपने गांव के मुख्य मार्ग को बैरिकेटिंग कर पोस्टर लगाकर बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही ग्रामीण उस जगह पर पहरेदारी भी कर रहे ताकि कोई उनके गांव में प्रवेश न कर सके.

ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऐसा कदम उठाया है. गांव का कोई भी आदमी अब बाहर नहीं जाएगा और ना ही किसी बाहरी आदमी को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.

ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से होने वाले महामारी से बचाव के लोगों को पूरी तरह जागरूक रहने, बाहरी लोगों के संपर्क में ना आने, घर में रहने तथा नियमों का पालन करने के मामले को लेकर विचारों को साझा किया और जन जागरूकता अभियान चलाया.

ग्रामीण भी इस बात को मानते है कि इस बीमारी से बचाव ही मूल मंत्र है. उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए ये सब किया है उन्होंने गाव में सोशल डिस्टेंस का फॉर्मूला भी अपना कर रखा है. गांव के बाहर बैनर ओर बैरियर लगा दिया है और बैनर पर लिख दिया है कि बाहरी लोगो का गांव मे प्रवेश निषेध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details