मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखी पहल: घरों के बाहर ग्रामीण लगा रहे बेटियों के नाम की नेम प्लेट - Betul collector

बैतूल जिले मुलताई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बानूर के युवाओं ने घर की पहचान बेटियों के नाम से अभियान की शुरुआत की है.

घरों के बाहर लगा रहे बेटियों के नाम की पट्टिका
घरों के बाहर लगा रहे बेटियों के नाम की पट्टिका

By

Published : Aug 17, 2020, 12:23 AM IST

बैतूल। जिले मुलताई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बानूर के युवाओं ने घर की पहचान बेटियों के नाम से अभियान की शुरुआत की है. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम बानूर के युवाओं ने लाडो फाउंडेशन के साथ मिलकर गांव में जिन घरों में बालिका हैं, उनके लिये घर की पहचान बेटियों से हो इस दिशा में एक पहल की शुरुआत की है.

इस अच्छी पहल में घरों के आगे बेटियों के नाम की तख्ती लगवाई गई, जिनसे घरों की पहचान बेटियों के नाम से हो सके, जिसमें लाड़ो फाउंडेशन के अनिल यादव एवं गांव के महेन्द्र पंवार आदि ने ग्रामीणों से घरों के सामने बेटियों के नाम की तख्ती लगवाने का निवेदन किया है. जिसमें सबसे पहले लल्ली मुनिया, नत्थू पवांर ने अपने घर पर तख्ती लगवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details