मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मवेशियों से भरे तीन पिकअप वाहनों को पुलिस ने पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार - दो आरोपी गिरफ्तार

बैतूल में मवेशी भरकर ले जा रहे तीन पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़ा है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान गौनापुर गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों पिकअप में तोड़फोड़ कर दी.

accuse arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2020, 2:54 AM IST

बैतूल। मुलताई में प्रभातपट्टन के पास पाबल गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने रोड से मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने जा रहे पिकअप वाहन को पकड़ा है. वहीं वरुड़ रोड पर गौनापुर गांव में ग्रामीणों ने मवेशी भरकर ले जा रहे दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर तीनों पिकअप जीप को जब्त कर लिया गया है.

रविवार सुबह 7 बजे के करीब ग्राम पाबल के ग्रामीणों ने प्रभातपट्टन की ओर से मवेशी भरकर खड़की पांढ़री होकर महाराष्ट्र जा रही पिकअप जीप को रोका गया. जीप में 9 मवेशी ठूस ठूस कर भरे हुए थे. वहीं प्रभातपट्टन वरुड़ रोड पर गौनापुर गांव में ग्रामीणों ने मवेशी भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने जा रही दो पिकअप जीप को पकड़ा है. इस दौरान दोनों पिकअप के चालक और परिचालक भाग गए. एक पिकअप में 13 मवेशी और दूसरी पिकअप में 10 मवेशी भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाए जा रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों पिकअप को जब्त कर 30 मवेशियों को बघोड़ा की गौशाला पहुंचाया है, जबकि 2 मवेशियों की मौत हो गई थी.

थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि ग्राम पाबल में पकड़ाई जीप के चालक मोजीद खान और सोहेल खान के खिलाफ और गौनापुर मे पकड़ाई दो जीप के अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. वहीं आरोपी मोहिस निवासी मूर्तिजापुर और सोहेल निवासी अमरावती को गिरफ्तार कर लिया है. पाबल गांव में मवेशियों से भरी पिकअप जीप को रोका तो चालक और परिचालक विवाद करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक मोहिस खान और परिचालक सोहेल खान की पिटाई कर पिकअप जीप में तोड़फोड़ कर दी. वहीं ग्राम गौनापुर में ग्रामीणों ने दोनों पिकअप जीप में तोड़फोड़ कर केबिन के कांच हैडलाइट तोड़ दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details