बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में भाजपा नेता जगन्नाथ डहेरिया के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने सूना मकान को निशाना बनाया और बाद में मकान में आग लगा दी. आसपास के लोगों ने धुआं उठते देख पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
चोरों ने सूने मकान में की चोरी और आगजनी
जगन्नाथ डहेरिया घोड़ाडोंगरी के शोभापुर कॉलोनी जैरी चौक पर रहते है और वे शादी समारोह के लिए परिवार सहित छिंदवाड़ा गए थे. रविवार सुबह उनके घर से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद आग को बुझाया गया. आग बुझाने के बाद पुलिस और FSL की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घर का अस्त व्यस्त सामान देखकर जानकारी लगी कि चोरी की घटना के बाद घर में आग लगाई गई है.