बैतूल। घोडाडोंगरी तहसील के तवाकाठी गांव के पास तवा नदी के उफान पर होने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. नदी पर इन्हें रोकने के लिए किनारे पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है. सारणी के सतपुड़ा डैम के गेट खुलने के चलते तवा नदी उफान पर आ गई है. तवा नदी के उफान पर आने से चोपना-शाहपुर रास्ते पर तवाकाठी गांव के पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है, जिससे हादसे का डर है.
उफान पर तवा नदी, जान खतरे में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण
बारिश से हालात खराब होते जा रहे हैं. बैतूल में तवा नदी उफान पर है, फिर भी लोग उफनती नदी को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यदि इन लोगों को नहीं समझाया गया तो कोई अनहोनी हो सकती है.
तवा नदी उफान पर
तवाकाठी के बाढ़ में डूबे पुल पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ में बहकर आ रहीं लकड़ियां निकालने में लगे हैं. जिला प्रशासन की अनदेखी से यहां लोग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि तवा पुल पर बाढ़ का पानी आने पर लोग लकड़िया निकाल रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस बल भेजा गया और लोगों को समझाइश देकर वहां से हटाया गया है.
Last Updated : Aug 30, 2020, 8:56 AM IST