बैतूल। आमला थाना क्षेत्र के जम्बाड़ा गांव में निर्माणाधीन दुकान को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डंटे चले. इस दौरान एक पक्ष की बाइक में भी तोड़ फोड़ की गई. वहीं मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
निर्माणाधीन दुकान के विवाद में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने दर्ज किया मामला - जम्बाड़ा में निर्माणाधीन दुकान विवाद
बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के जम्बाड़ा गांव में एक निर्माणाधीन दुकाने का विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंटे चले. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया.
दुकान के विवाद में चले लाठी-डंडे
आमला थाना प्रभारी सुनील लाठा का कहना है कि दोनों पक्ष पर मामला दर्ज किया गया है एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने निर्माणाधीन दुकान की सेंटिंग गिरा दी थी, जिसको लेकर विवाद हुआ है. दूसरे पक्ष का कहना है कि उसके साथ मारपीट की गई है और उसकी बाइक तोड़ दी है. पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.