मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रंजिश के चलते बेटे ने की थी पिता की हत्या, फिर ऐसे छिपाया था साक्ष्य

आमला पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. जिसमें बेटे ने ही पिता की हत्या कर शव को पेड़ के पास रखा था, ताकि हत्या की वारदात को आत्महत्या में बदला जा सके.

betul
आरोपी

By

Published : Jun 29, 2020, 3:37 PM IST

बैतूल। आमला पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. जिसमें बेटे ने ही पिता की हत्या कर शव को पेड़ के पास रखा था, ताकि हत्या की वारदात को आत्महत्या में बदला जा सके. आमला थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि 22 जून को डॉयल-100 को सूचना मिली थी कि परसोड़ी के अमनी गांव में एक वृद्ध का शव पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक की शिनाख्त परसराम पिपरांज (70) परसोड़ी निवासी के रूप में की गई. वृद्ध का शव जामुन के पेड़ नीचे था और उसके गले में पड़े रस्सी के फंदे का एक सिरा जामुन के पेड़ से बंधा था.

पुलिस ने बारीकी से पड़ताल की. इस दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि वृद्ध की हत्या की गई है. फिर पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी. लाटा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और एडीशनल एसपी, मुलताई एसेडीओपी के मार्गदर्शन में हत्या की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान पता चला कि मृतक और उसके बेटे के बीच पुरानी रंजिश चल री थी.

पुलिस ने मृतक के बेटे कृष्णा कुमार पिपराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी बेटे ने पिता की हत्या करने की बात कबूल की. बताया गया कि पुरानी रंजीश के चलते उसने पिता की हत्या कर दी और पुलिस को चकमा देने के लिए ही उसने ऐसे किया, लेकिन पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली और 26 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय पेश किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details