बैतूल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश कांग्रेस में चल रहे घमासान पर तंज कसा है, उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पूरा प्रदेश चौपट हो रहा है. पूर्व सीएम ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान के बाद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि, वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से शिवराज सिंह चौहान परेशान हैं.
कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पूरा प्रदेश हो रहा चौपट- शिवराज सिंह चौहान - भोपाल न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ और सिंधिया के बीच चल रहे टकराव पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह की वजह से पूरा प्रदेश चौपट हो रहा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी और बीजेपी में शामिल होने के कयासों के सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि, अकेले सिंधिया ही नहीं कांग्रेस के और नेता भी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से व्यथित हैं. वहीं सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पैसे की बर्बादी वाली योजना बताने पर शिवराज सिंह ने कहा कि, कांग्रेस के नेताओं की मति मारी गई है. हर धर्म के वृद्धजनों को तीर्थयात्रा कराने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना शुरू की थी, लेकिन प्रदेश सरकार जनहितैषी लोकप्रिय योजनाओं को बंद कर भ्रष्टाचार में जुटी हुई है.
शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार को विनाशकारी बताते हुए कहा कि, सरकार मध्यप्रदेश के विनाश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शिवराज सिंह का कहना है कि, वीडी शर्मा जैसे अनुभवी नेता के प्रदेश अध्यक्ष बनने से प्रदेश में नया नेतृत्व उभरेगा.