मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: शाहपुर कॉलेज का कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, अगले आदेश तक बंद

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर कॉलेज का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से कॉलेज में हड़कंप है कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं साथ ही कॉलेज को बंद कर दिया गया है.

Shahpur College employee reports corona positive
शाहपुर कॉलेज के कर्मचारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 18, 2020, 7:23 AM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर कॉलेज के कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है. कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करवा दिया गया है, इसके साथ ही कर्मचारी के संपर्क में आए कॉलेज के अधिकारी, कर्मचारी के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग ने ले लिए हैं.

शाहपुर तहसीलदार ने दिए आगामी आदेश तक कॉलेज बंद रखने के आदेश

कॉलेज के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाहपुर तहसीलदार ने आगामी आदेश तक कॉलेज को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. तहसीलदार ने पत्र में लिखकर कहा है कि, महाविद्यालय के कर्मचारी के स्वस्थ जांच में उसका कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया है. अन्य कर्मचारी, जो प्राइमरी कांटेक्ट में शामिल हैं, जब तक इन सभी की स्वास्थ्य जांच और रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेगा.

वर्तमान में यूजी एवं पीजी के प्रवेश की प्रक्रिया जारी

बता दें, शाहपुर कॉलेज में वर्तमान में स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, जिसके लिए छात्रों को अपने फॉर्म का वेरिफिकेशन महाविद्यालय में कराना जरूरी होता है, ऐसे में महाविद्यालय आगामी आदेश तक बंद रखने पर छात्र, छात्राओं को नजदीकी किसी भी शासकीय महाविद्यालय में सत्यापन कार्य करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details