मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूर्तिकारों को नहीं मिले अपेक्षित ऑर्डर, फीका रहेगा दुर्गा उत्सव

आगामी दुर्गोत्सव में प्रतिमाओं और पंडालों की स्थापना के आदेश के बावजूद मूर्तिकारों को अपेक्षित ऑर्डर नहीं मिल रहे है. वहीं मूर्तियों की ऊंचाई को लेकर भी मूर्तिकार असमंजस में हैं.

Sculptor upset
मूर्तिकार परेशान

By

Published : Sep 13, 2020, 3:51 AM IST

बैतूल।दुर्गा उत्सव को लेकर शासन के आदेश के बावजूद मूर्तिकारों को अपेक्षित ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में गणेशोत्सव के बाद दुर्गाउत्सव भी फीका रहने की संभावना नजर आ रही है. वहीं अभी प्रतिमाओं की ऊंचाइयों को लेकर भी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है.

कोरोना संक्रमण के कारण सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव में शासन का प्रतिबंध रहने से नगर सहित पूरे क्षेत्र के मूर्तिकारों का धंधा प्रभावित हुआ है, लेकिन दुर्गाउत्सव सार्वजनिक तौर पर मनाए जाने के शासन के आदेश के बाद मूर्तिकारों को दुर्गा प्रतिमाओं का व्यवसाय ठीक-ठाक होने की उम्मीद बंध गई थी, इसके बावजूद मूर्तिकारों को इस साल पिछले साल के मुकाबले अपेक्षित ऑर्डर नहीं मिले हैं.

वैसे ही मूर्तिकारों ने पिछले साल की अपेक्षा देरी से मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था. अभी मूर्ति निर्माण का कार्य दूसरे चरण में चल रहा है और मूर्तिकारों के पास अभी एक माह मूर्ति बनाने के लिए बाकि है, लेकिन पर्याप्त आर्डर नहीं मिलने से मूर्तिकार भी असमंजस में हैं क्योंकि बड़ी प्रतिमाएं सिर्फ आर्डर पर ही तैयार की जाती है लेकिन अभी गिने-चुने ही आर्डर मिले हैं इसलिए जिस रफ्तार से मूर्तियों का निर्माण होता है उस रफ्तार से प्रतिमाएं नहीं बनाई जा रही है.

मूर्तिकार धनराज प्रजापति बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल प्रतिमाओं का आर्डर देने वाले दुर्गा मंडल भी असमंजस में हैं इसलिए ऑर्डर आने में देरी हो रही है. अधिकांश लोग सिर्फ इसलिए पहले से ऑर्डर नहीं दे रहे हैं कि कहीं एैन वक्त पर शासन के कोई नये दिशा निर्देश आ गए, तो फिर क्या करेगें.

मूर्तिकार गोवर्धन प्रजापति ने बताया कि गणेश उत्सव का धंधा चौपट हो गया लेकिन दुर्गा उत्सव से कुछ उम्मीदें बंधी थी, फिलहाल अपेक्षित ऑर्डर नहीं आने से यह समस्या सामने आ रही है कि आखिर बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण किस आधार पर करें. उन्होने बताया कि हो सकता है अधिक मास में ऑर्डर मिले और इस वर्ष दुर्गाउत्सव विगत वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया जाए इसी उम्मीद पर प्रतिमाओं का निर्माण भी किया जा रहा है.

मूर्ति की उंचाईको लेकर दिशा निर्देश नहीं

एक तरफ जहां गणेश उत्सव में शासन द्वारा मात्र तीन फीट तक ही प्रतिमाओं के निर्माण के आदेश जारी किए गए थे, वहीं दुर्गा प्रतिमाओं को लेकर अभी तक शासन के कोई स्पष्ट आदेश नहीं आए हैं. मूर्तिकार गजानन प्रजापति और शिवदयाल प्रजापति ने बताया कि नगर सहित पूरे क्षेत्र में गणेश भगवान की अपेक्षा दुर्गा माता की बड़ी प्रतिमाएं ही स्थापित की जाती है. इससे बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण बड़े स्तर पर ही किया जाता है.

उन्होने बताया कि शासन के कोई निर्देश नहीं होने से अभी वे मध्यम साईज की ही प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं. नगर सहित पूरे क्षेत्र के मूर्तिकार अभी भी असमंजस में हैं कि प्रतिमाएं कितनी उंचाई की निर्माण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details