मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद होगा निर्णय- इंदर सिंह परमार

मध्य प्रदेश में स्कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बैतूल में ये बात कही है. बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार फिलहाल इस पर विचार नहीं कर रही है. कोरोना की रफ्तार अगर घटती है तो परिस्थिति की समीक्षा के बाद स्कूल के खोले जाने पर निर्णय होगा. (Schools will not open in MP at present)

Schools will not open in MP at present
एमपी में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल

By

Published : Jan 26, 2022, 3:32 PM IST

बैतूल। वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप दिनों दिन पूरे प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि 31 जनवरी या इसके ठीक बाद स्कूल खुल सकेंगे, यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूल खोलने से संबंधित पूछे गए एक प्रश्र के जवाब में कही.प्रभारी मंत्री गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बैतूल आए थे.

एमपी में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल
फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल (Schools will not open in MP at present)
प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्कूलों का संचालन कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोरोना का प्रभाव इसी तरह से बढ़ता रहा तो स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं. वहीं यदि कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल फिर से खोलने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को लेकर लगातार प्रदेश सरकार मॉनिटरिंग कर रही है. इसकी समीक्षा की जाएगी और जो भी स्थिति बनेगी उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा.
ऑनलाइन पढ़ाईवैकल्पिक व्यवस्था
प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी इतनी व्यवस्था नहीं है कि वह प्रत्येक बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा दे सकें. उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे ऑनलाइन भी पढ़ाई कर रहे हैं और कुछ बच्चे ऑफलाइन. कुल मिलाकर देखा जाए तो ऑनलाइन एक काम चलाऊ व्यवस्था है, इस पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहा जा सकता है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि पढ़ाई में निरंतरता रखना बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी माध्यम से पढ़ाई हो, लेकिन पढ़ाई जारी रहनी चाहिए.

शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, 28 जनवरी तक कोई राहत नहीं, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया

एक-दूसरे के संपर्क में रहें शिक्षक-विद्यार्थी
पढ़ाई को सुचारू जारी रखने के लिए प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह दौर ऐसा है कि स्कूल बंद है और पढ़ाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में शिक्षक और विद्यार्थियों को एक-दूसरे के संपर्क में रहने की जरूरत है. यदि विद्यार्थियों को कोई कठिनाई आ रही है तो वह शिक्षक से संपर्क बनाकर उनसे मिले और अपनी कठिनाई दूर करें. इसी तरह से शिक्षक भी बच्चों के संपर्क में किसी भी माध्यम से रहें ताकि पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details