मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव में फैली बच्चा चोर गिरोह के पहुंचने की अफवाह, लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स की कर दी पिटाई - rumours of child kidnapping in betul

बैतूल में बच्चा चोरी करने वाले गैंग का सदस्य समझकर गांववालों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्स की पिटाई कर दी।

people beaten up a mentally challenged person

By

Published : Jul 24, 2019, 12:42 PM IST


बैतूल। पूरे प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से फैली हुई है, जिसे लेकर लगातार निर्दोष लोग ग्रामीणों का कोपभाजन बन रहे हैं. ताजा मामला बैतूल का है, जहां बच्चा चोरी के संदेह में सोमवार देर रात मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्स की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.

बच्चा चोरी के शक में शख्स की पिटाई
यह घटना शाहपुर के पहावाड़ी गांव में हुई. बाद में गांववालों ने डायल 100 को बुलवाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हिरासत में लिया गया पीड़ित ना तो ठीक से अपना नाम बता पा रहा था और ना ही पता. बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त ये शख्स सोमवार को पूरे दिन गांव में भटक रहा था. देर रात उसने किसी से खाने के लिए मांगा, तो लोगों को उसके बच्चा चोर होने का शक हुआ, जिसके बाद लोगों ने घेरकर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उसके सिर में चोट आई है.इधर रात को शाहपुर में ही कुछ अनजान लोगों को देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की आशंका में गली-मोहल्लों में इन्हें ढूंढते रहे, हालांकि वहां उन्हें कुछ नहीं मिला. मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया, लेकिन ऐसा कोई संदिग्ध नहीं मिला. इधर इस तरह की अफवाह से पुलिस भी परेशान है और वह लोगों को इससे बचने की सलाह दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details