मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ताप्ती महोत्सव के आमंत्रण पत्र में नहीं 'मां ताप्ती' की फोटो, भक्तों ने जताया विरोध - hindi news

बैतूल के मुलताई में शुरू होने वाले हुए 3 दिवसीय ताप्ती महोत्सव के आमंत्रण कार्ड में मां ताप्ती की फ़ोटो नहीं छापे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

Ruckus over Maa Tapti's photo not appearing in Tapti Festival invitation card
ताप्ती महोत्सव के आमंत्रण कार्ड में 'मां ताप्ती' की फोटो नहीं होने पर बवाल

By

Published : Feb 28, 2020, 7:49 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:34 AM IST

बैतूल।ताप्ती महोत्सव पहले ही दिन विवादों में घिर गया है. गुरुवार से मुलताई में शुरू हुए 3 दिवसीय ताप्ती महोत्सव के आमंत्रण कार्ड में मां ताप्ती की फोटो नहीं छापे जाने को लेकर भक्तों ने नाराजगी व्यक्त की है. भक्तों के मुताबिक मुलताई, ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है और यहां पर होने वाले कार्यक्रम में ताप्ती की फोटो नहीं लगाया जाना इनका घोर अपमान है. इस गलती के लिए कमलनाथ सरकार और पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे जल्द से जल्द माफी मांगें नहीं तो नतीजे भुगतने को तैयार रहें.

ताप्ती महोत्सव के आमंत्रण कार्ड में 'मां ताप्ती' की फोटो नहीं होने पर बवाल

मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के सदस्य रामकिशोर पवार ने बताया कि लोक संस्कृति विभाग मुलताई में लाखों रुपए खर्च कर आयोजन कर रहा है लेकिन आमंत्रण पत्रों में उनकी फोटो ही नहीं है. उन्होंने बड़े ही तल्ख अंदाज में कहा कि 'बिल्लो रानी' गाना गाने वाली गायिका की फोटो लगाई जा रही है. आपको शर्म नहीं आई, जिस मां के नाम से आप आयोजन कर रहे हैं उनकी फोटो आमंत्रण पत्र नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे और मुलताई विधायक को इस्तीफा दे देना चाहिए और लोक संस्कृति सचिव पंकज राग को तत्काल पद से कमलनाथ सरकार हटा दे.

सदस्य रामकिशोर पवार ने कहा कि ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी और पदों पर रहने का कोई मतलब नहीं है. जो किसी देवी-देवता का मान सम्मान नहीं कर सकते. नर्मदा, बेतवा सहित कई महोत्सव प्रदेश में होते हैं उनकी फोटो आमंत्रण पत्रों में छपती है लेकिन बैतूल में मां ताप्ती का अपमान किया गया है. यदि कल तक मंत्री और विभाग ने माफी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details