इंदौर /बैतूल /मंदसौर ।इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक की मौत हो गई तो वहीं एक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मुकाम सिंह और चैन सिंह को टक्कर मार दी. इससे मुकाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चेन सिंह को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए इंदौर से अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. मृतक मुकाम सिंह फेब्रिकेशन का काम करता था और अलसुबह अपने एक परिचित चैन सिंह के साथ इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती एक परिचित को देखने आए थे. वापसी के दौरान हादसा हो गया. गांधीनगर थाना प्रभारी एसके भास्करे का कहना है कि कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
MP Road Accidents हादसों का गुरुवार, इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर दुर्घटना, बैतूल में दो बसों में भिड़ंत - इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर दुर्घटना
ये गुरुवार सड़क हादसे के नाम रहा. प्रदेश के कई जिलों में सड़क हादसे हुए. सतना व दमोह में जहां सुबह सड़क हासा हुआ तो इसके बाद इंदौर व बैतूल में भी रोड एक्सीडेंट हुए. सतना के पास बस पलटने से 45 से ज्यादा यात्री घायल हुए तो दमोह में बस ने दो बच्चों को रौंद दिया. इंदौर में भी कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. उधर, बैतूल जिले में दो बसों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. Road accident many places in MP, Accident at super corridor Indore, Collision two buses in Betul
दो बसों की भिड़ंत में स्कूटी सवार की जान गई :बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक के बिसनुर के पास टेमुरनी डैम की पुलिया पर दो बसों की भिड़त हो गई. इसकी चपेट में स्कूटी सवार दो लोग आ गए. हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. वही आधा दर्जन लोग घायल हैं. इनमे से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इंदौर से पट्टन जा रही एमपीटीएस बस ने ग्राम तेमुरनी के पास बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मगन सोलंकी (40 वर्ष) निवासी बलेगाव की मौत हो गई है. रविंद्र हारोड़े ( 35 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाइक सवार बस को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है.
मंदसौर में टप्पर गिरने से महिला की मौत :मंदसौर जिले के ग्राम मगराना में तेज बारिश की वजह से घर का टप्पर गिर जाने से महिला की मौत हो गई. कोरोना के लंबे इंतजार के बाद पड़ोसी गांव नाटाराम से अंगुरबाला मालवीय नामक महिला पास के गांव मगराना में अपने भाइयों कमलेश अनिल और राकेश को राखी बांधने के लिए बुधवार को आई थी. रक्षाबंधन पर आज भद्रा नक्षत्र होने के कारण अंगुरबाला अपने भाइयों को जल्दी ही राखी बांधने की तैयारी कर रही थी. सुबह तेज बरसात होने से भाई कमलेश भी खेत से जल्दी लौट आया और घर पर बंधे मवेशियों को चारा पानी करने में लगा हुआ था. इसी दौरान बहन अंगुरबाला भी उसकी मदद के लिए घर के बाहर बने टप्पर में चली गई. तेज बारिश के कारण टप्पर अचानक भरभरा कर गिर गया और उस पर रखे पत्थरों से अंगुरबाला के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.